HAPUR NEWS : ट्रक से टकराई बोलेरो पिकअप हेल्पर की गई जान, दो घायल

ट्रक से टकराई बोलेरो पिकअप हेल्पर की गई जान, दो घायल

नेशनल हाईवे-09 स्थित बिसमिल्ला होटल के पास का मामला

News24yard 

गौरव कुमार, हापुड। राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्रांर्तगत स्थित बिसमिल्ला होटल के पास रविवार सुबह बोलेरो पिकअप ट्रक से कटरा गई। हादसे में बोलेरो के हेल्पर की मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जखेड़ा रहमतपुर निवासी बोलेरो चालक देवा, हेल्पर बलराम और सोनू रविवार सुबह दिल्ली से पशुओं का राशन लेकर आ रहे थे। करीब पांच बजे जब वह बिसमिल्ला होटल के पास पहुंचे तो बोलेरो आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बलराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि सोनू व देवा घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल व मृतक के परिजन को सूचना दी। बलराम के परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक के भाई धर्मेंद्र की ओर से तहरीर मिली है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now