इंटरनेशनल ट्रेड शो में रियल एस्टेट की भी रहेगी धूम, डेवलपर्स लगाएंगे स्टॉल

0
WhatsApp Group Join Now
21 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो
ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में रियल एस्टेट की भी धूम मचेगी। इस ट्रेड शो में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए उद्योग से जुड़े करीब एक दर्जन डेवलपर्स हिस्सा ले रहे हैं। रियल एस्टेट के अलावा ट्रेड शो में 2000 से अधिक उत्पादक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। मेले का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप, उद्योगों, सूक्ष्म लघु को मान्यता देना है।
ट्रेड शो के दौरान रियल एस्टेट की ओर से एसकेए ग्रुप, सीआरसी ग्रुप समेत करीब एक दर्जन कंपनियां अपनी-अपनी परियोजनाओं और प्रोजेक्ट का प्रदर्शन करेंगे। इससे जुड़ी कंपनियां द्वितीय फ्लोर के हॉल नंबर 6 में अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे। ट्रेड शो में देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट एसोसिएशन क्रेडाई भी इस शो में शिरकत करने जा रही है। इसके अलावा ट्रेड फेयर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के खुद के स्टॉल होंगे, जिन पर तीनों प्राधिकरणों की उपलब्धियां, वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट व भावी परियोजनाओं के बारे में जानकारी साझा की जाएगी।
सीआरसी के डायरेक्टर सलिल कुमार का कहना है कि इस ट्रेड शो के आयोजन से पर्यटन से लेकर रियल एस्टेट सब पर फर्क पड़ेगा। इस आयोजन से पहले जब ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन का आयोजन हुआ था, उसे समय काफी कुछ बदलाव देखने को मिला था। खासकर इस पूरे इलाके में रियल एस्टेट तेजी से उभरा था। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यदि इस तरह के ट्रेड शो सालाना आयोजित किए जाते हैं तो निश्चित रूप से पूरे एनसीआर क्षेत्र में रियल एस्टेट की परियोजनाओं को गति मिलेगी।
ट्रेड शो को लेकर एसकेए के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि हम अपने होम बॉयर्स को तय समय पर फ्लैट की डिलिवरी करते रहे हैं। जो वादा किया उसे शत-प्रतिशत निभाया है। एसकेए ने कभी भी क्वालिटी से समझौता नहीं किया। इस ट्रेड शो के दौरान हमारा उद्देश्य यही है कि एसकेए ग्रुप ने जिस प्रकार होम बॉयर्स के भरोसे को जीता है वह आगे भी इस पर कायम रहेंगे। ट्रेड शो के जरिये हम अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर लोगों तक पहुंचाएंगे ताकि वे आने वाली हमारी परियोजनाओं को लेकर अवगत हो सकें।
यूपी सरकार इस ट्रेड शो के माध्यम से एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। एक जिला एक उत्पाद के स्टॉल पर प्रदेश में तमाम जिलों के खास और यूनिक उत्पादों की श्रंखला रहेगी, जो बायर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इस ट्रेड शो में न केवल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, बल्कि कारोबार और ग्राहक (बी2सी) के बीच एक उचित चैनल भी विकसित किया जाएगा, ताकि खरीदार सीधे कारीगरों से जुड़ सकें और उत्पादों के लिए ऑर्डर दे सकें। ट्रेड शो में जिन उद्योगों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल की गई है उनमें एक जिला एक उत्पाद पहल के अलावा स्टार्टअप, आईटी/आईटीईएस, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, बागवानी, डेयरी, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र शामिल हैं। ले-आउट प्लान के अनुसार, इस ट्रेड शो के दौरान कुल 17 विभागों के स्टॉल को इंस्टॉल किए जाने की अनुमति दी गई है।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *