दस लाख में उठा तीन मंत्रियों को वैवाहिक कार्यक्रम मे बुलाने का ठेका

दस लाख में उठा तीन मंत्रियों को वैवाहिक कार्यक्रम मे बुलाने का ठेका

दस लाख में उठा तीन मंत्रियों को वैवाहिक कार्यक्रम मे बुलाने का ठेका

योगी सरकार के तीन मंत्रियों को वैवाहिक कार्यक्रम में बुलाने का ठेका 10 लाख में, लेकिन पहुंचा एक, व्यापारी ने जमकर किया हंगामा, अफसरों के भी उठे ठेके

बुलंदशहर। नगर में कुछ दिन पूर्व हुआ एक वैवाहिक कार्यक्रम इन दिनों खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वैवाहिक कार्यक्रम में योगी सरकार के तीन मंत्रियों और एक आयोग की उपाध्यक्ष को बुलाने का ठेका 10 लाख रुपए में उठा। वैवाहिक कार्यक्रम में यह अनोखा ठेका उठाने वाले इस व्यापारी ने बकायदा बतौर एडवांस आधे पैसे भी दे दिए। बाकी की रकम मंत्रियों के आवक के बाद देना तय हुआ। अब बारी थी वैवाहिक कार्यक्रम की। वो समय भी आ गया, जब इन मंत्रियों को वहां पहुंचना था। इंतजार की घड़ी पल – पल बीत रही थी। मंत्रियों के आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए आयोजक व्यापारी गेट पर ही बैंड बाजे और फूल मालाओं-गुलदस्ते के साथ खड़ा हुआ था। मंत्रियों का ठेका लेने वाला व्यापारी को 10 बजे तक आश्वासन देता रहा कि तीनों मंत्री आ रहे हैं, लेकिन 10:30 बजे तक कोई मंत्री नहीं आया। इसके बाद व्यापारी उस ठेका लेने वाले पर बिफर गया। व्यापारी के हंगामा करते ही ठेका लेने वालों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पड़ौसी जिले गाजियाबाद से एक राज्य मंत्री को मान मनोव्वल करके वैवाहिक कार्यक्रम में करीब 11 बजे लाया गया। इसके बाद भी हंगामा नहीं रुका। करीब 12 बजे तक हंगामा होता रहा। इसी दौरान वह मंत्री भी हंगामा होता देख वहां से खिसक गया।

खास राजनीतिक घराने की बहू का भी उठा ठेका

उत्तर प्रदेश के एक खास राजनीतिक घराने की बहू और एक आयोग की उपाध्यक्ष को वैवाहिक कार्यक्रम में लाने का भी ठेका उठाया गया। 2 लाख रुपए इसके भी तय किए गए , लेकिन वह भी नहीं पहुंची। इस पर भी काफी हंगामा हुआ।

अफसरों का भी ठेका उठा

एक व्यक्ति ने इस व्यापारी जिला प्रशासन और पुलिस के अफसरों को भी वैवाहिक कार्यक्रम में लाने का ठेका 1 लाख रुपए में तय हो गया। कई अफसरों के नाम वैवाहिक कार्यक्रम में लाने के लिए तय किए गए। यहां भी दो छोटी कुर्सी के अफसर ही पहुंच सके। इसके बदले उस व्यक्ति को महज 10 हजार ही दिए गए।

जिले में चर्चा का विषय

यह वैवाहिक कार्यक्रम इस अनोखे ठेकेदार की अनोखी ठेकेदारी के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अनोखे वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाला यह व्यक्ति पेशे से भी ठेकेदारी प्रथा से जुड़ा हुआ है। अफसरों और नेताओं में भी यह वैवाहिक कार्यक्रम खासा चर्चा का विषय है।

WhatsApp Group Join Now