Baghpat News : दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, हुआ गर्भपात
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटा, हुआ गर्भपात
विवाहिता ने पति समेत चार ससुरालियों पर कराई रिपोर्ट दर्ज
News24yard
प्रदीप पांचाल, बागपत। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की पिटाई कर दी। पिटाई के कारण विवाहिता का गर्भपात हो गया। विवाहिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रमाला गांव निवासी शालू की शादी आठ माह पूर्व मोदीनगर निवासी अजय से हुई थी। शालू की माने तो शादी के बाद चंद दिन ही उनका जीवन खुशहाल रहा। इसके बाद ससुरालियों ने दहेज में विभिन्न मांग करना शुरू कर दिया। उन्होंने ससुरालियों की मांग से परिवार को अवगत कराया लेकिन आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के कारण परिवार उनकी मांग पूरी नही कर सका। जिसके बाद ससुरालियों ने उन्हें शारारिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बीच उन्हें गर्भ धारण हो गया। घर में बच्चा आने की जानकारी मिलने से भी ससुरलियों का मन नहीं पसीजा। वह आए दिन उनके साथ मारपीट करते रहे। हाल ही में ससुरालियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे उनका गर्भपात हो गया। उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी। तो परिजन ससुरालियों से बातचीत करने के लिए मोदीनगर पहुंचे। ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने तक शालू को घर में रखने से इंकार कर दिया। जिसपर वह परिजनों के साथ मायके आ गईं। उन्होंने पति अजय, सास बबीता, ससुर मंगू, ननद अंजली निवासी मोदीनगर के खिलाफ तहरीर दी।
आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। – शिव दत्त, थाना प्रभारी