मिठौली में राशन डीलर की खुली बैठक में विवाद, प्रस्ताव स्थगित…
सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,017 views
जनपद संभल के ब्लॉक मिठौली स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय में रविवार को राशन डीलर की दुकान के प्रस्ताव के लिए खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सर्वसम्मति से राशन डीलर का चयन करना था। एडीओ पंचायत की मौजूदगी में यह प्रस्ताव रखा गया, लेकिन विवाद और सहमति न बनने के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा।
गांव की महिलाओं और पुरुषों ने आस मोहम्मद को राशन डीलर बनाने की जोरदार मांग की। महिलाओं का कहना था कि राशन लेने के लिए उन्हें दूसरे गांव की लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे छोटे बच्चों के साथ उन्हें काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि मिलक गांव में राशन दुकान खुलने से उनकी समस्या हल हो जाएगी। आस मोहम्मद ने दावा किया कि गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उनके पक्ष में हैं।
हालांकि, एडीओ पंचायत ने बताया कि प्रस्ताव तभी पारित होगा जब समूह के तीनों आवेदक अपने आवेदन वापस ले लें, लेकिन कोई भी आवेदक आवेदन वापस लेने को तैयार नहीं हुआ। इस कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया।
सुरक्षा की दृष्टि से सचिवालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। अब यह मामला डीएम द्वारा गठित टीम के फैसले पर निर्भर करेगा। बैठक में मौजूद महिलाएं और पुरुष आस मोहम्मद के पक्ष में लगातार नारेबाजी करते रहे।