Baghpat News : रटौल शिव मंदिर में जलाभिशेक करने को उमड़ा जनसैलाब

रटौल शिव मंदिर में जलाभिशेक करने को उमड़ा जनसैलाब

रटौल शिव मंदिर में जलाभिशेक करने को उमड़ा जनसैलाब

विज्ञापन
Baghpat

भगवान षिव की झांकी से मेले में बढ़ी रौनक

मुस्लिम समुदाय ने पेश की सौहार्द की मिसाल

News24yard 

प्रदीप पांचाल, बागपत। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार सुबह रटौल शिव मंदिर में भगवान का जलाभिशेक करने को भारी जन सैनाब उमड़ा। लोगों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे सुनाई दिए।

कलश यात्रा, झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

महिला श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलष यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण किए रहीं। वहीं महिलाओं ने यात्रा में मंत्रोच्चारण भी किया। ह यात्रा रटौल शिव मंदिर से शुरू होकर पूरे कस्बे की परिक्रमा करने के बाद मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। इसके अलावा, भगवान शिव, माता पार्वती और राधा कृष्ण की भव्य झांकी भी निकाली गई, जिसमें बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर झूमते नजर आए।

मंदिर के बाहर लगा मेला

शिवरात्रि पर मंदिर के बाहर भव्य मेले का आयोजन किया गया, जहां झूले, खिलौने और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मेले का आनंद उठाया।

मुस्लिम समुदाय ने पेश की सौहार्द की मिसाल

रटौल शिव मंदिर में जलाभिशेक करने को उमड़ा जनसैलाब
रटौल शिव मंदिर में जलाभिशेक करने को उमड़ा जनसैलाब

आयोजन में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई स्थानों पर मुस्लिम भाइयों ने सेवा कार्य किए, तो कुछ सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करते नजर आए। झांकी और कलश यात्रा के दौरान भी वे श्रद्धालुओं के साथ चलते दिखे, जिससे गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश हुई।

प्रशासन रहा मुस्तैद

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। पुलिस बल तैनात रहा और पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया। इस मौके पर मास्टर देवेंद्र अरोड़ा, बृजलाल गांधी, मनुपाल बंसल, मनोज अग्रवाल, नीटू, रोशन लाल, चेयरमैन जुनैद फरीदी, साजिद चौधरी, हसमत चौधरी, संजय अरोड़ा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में जलाभिषेक कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और देश की खुशहाली की कामना की। श्रद्धालुओं का मानना है कि रटौल शिव मंदिर में जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।मुस्लिम समुदाय ने पेश की सौहार्द की मिसाल

 

WhatsApp Group Join Now