Baghpat News : मार्ग में घटिया सामग्री लगाने के विरोध में किया प्रदर्शन

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

मार्ग में घटिया सामग्री लगाने के विरोध में किया प्रदर्शन

गोठरा मंडोला मार्ग मानक के अनुसार बनवाने को प्रदर्शन करते ग्रामीण
गोठरा-मंडोला मार्ग मानक के अनुसार बनवाने को प्रदर्शन करते ग्रामीण

निर्माणाधीन गोठरा-मंडोला मार्ग का मामला

News24yard 

राजेश शर्मा, बागपत निर्माणाधीन गोठरा-मंडोला मार्ग में घटिया सामग्री लगाए जाने पर शनिवार को गांव के लोगों ने विरोध प्रकट किया। लोगों ने सासंद से मार्ग का मानक के अनुसार निर्माण कराने की मांग की है।

गोठरा- मंडोला मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव के लोगों ने मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाया। इसके साथ ही ग्रामीणो ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों का आरोप था कि मार्ग पिछले दस वर्षों से जर्जर पड़ा था। इससे रोजाना गुजरने वाले हजारो राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन मार्ग बनने के साथ ही टूटने लगा है। आरोप है कि रोड़ की मोटाई नाममात्र है। तारकोल की कमी के कारण रोडिया बिखर रही हैं। ग्रामीणो ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने सासंद को पत्र लिखकर मार्ग मानक के अनुसार बनवाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से प्रमोद, अमित, हरिओम, डेनी, गौरव आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now