बिजनौर NEWS : पुलिस के खौफ से बदमाश ने थाने में किया सरेंडर,

WhatsApp Image 2024-12-24 at 10.00.51 AM

बिजनौर

संवाददाता : अमीन अहमद 

पुलिस के डर के चलते थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। यह घटना थाना कोतवाली शहर की है, जहां फरार चल रहे बदमाश अंकित पहाड़ी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

अंकित पहाड़ी एक फिल्मी कलाकार के अपहरण मामले में आरोपी था

लंबे समय से फरार था। सरेंडर से पहले बदमाश ने अपनी एक वीडियो वायरल की थी, जिसमें वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आ रहा था। वीडियो में वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस से दया की अपील करता दिखा।

पुलिस के दबाव और योगी आदित्यनाथ की सरकार के कड़े कानून व्यवस्था के चलते अंकित पहाड़ी ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पहले ही 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे पूछताछ जारी है। अब तक की जांच में पुलिस ने बदमाश की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी थी, लेकिन अंकित पहाड़ी लगातार पुलिस की पकड़ से बाहर था।

पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई के चलते अब अंकित पहाड़ी को अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी और उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now