बुलंदशहर NEWS : पुलिस और गौकशी आरोपियों के बीच मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार…

WhatsApp Image 2024-12-23 at 12.57.51 PM

बुलंदशहर

संवाददाता : अमित सक्सेना 

सिटी कोतवाली क्षेत्र में बीती रात करीब 2 बजे पुलिस और गौकशी के आरोपियों के बीच एक मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपियों ने मौके से फरार होने में सफलता प्राप्त की। घायल आरोपियों की पहचान आमान उर्फ पाया और शाने आलम के रूप में हुई है, जो दोनों शातिर गौकशी के अपराधी हैं।

इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे, कारतूस, खोखे और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार हुए दोनों आरोपियों में आमान उर्फ पाया पर 10 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। शाने आलम पर भी गंभीर धाराओं में 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।

चेकिंग के दौरान मुठभेड़

मुठभेड़ को लेकर एएसपी ऋजुल कुमार ने जानकारी दी कि थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम को एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने बीसा कॉलोनी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग शुरू की थी। तभी पुलिस टीम को कालाआम की तरफ से एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उस कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और मऊ खेड़ा के पास बाग के रास्ते पर तेजी से भागने लगे।

पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने कुछ दूरी पर बदमाशों की घेराबंदी की। जब बदमाशों ने देखा कि वे घिर गए हैं, तो उन्होंने कार से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे दो बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान आमान उर्फ पाया और शाने आलम के रूप में हुई है। आमान उर्फ पाया का निवासी खग्गू सराय, थाना नरवासा, जनपद सम्भल है, जबकि शाने आलम का घर खंकर वाला कुँआ, हसनपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा में है। दोनों आरोपी शातिर गौकशी के अपराधी हैं और इन पर पहले भी कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।

आमान और शाने आलम पर आरोप है कि इन्होंने 4 अगस्त 2024 की रात को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित जंगल ग्राम जसनावली रोड के पास धर्मेन्द्र के बाग में गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के संबंध में थाना कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद फरार हुए दो बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पुलिस टीम उन आरोपियों को पकड़ने के लिए इलाके में गहन जांच कर रही है।

पुलिस ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता माना है और कहा कि यह गिरफ्तारी अपराधियों के खिलाफ जारी पुलिस कार्रवाई के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में है। पुलिस का कहना है कि गौकशी और अन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, और इस मुठभेड़ से अपराधियों के मनोबल को करारा झटका लगेगा।

गिरफ्तार बदमाशों से हुई बरामदगी और उनकी गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जो आगामी जांच में मददगार साबित हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि समाज में कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जा सके।

WhatsApp Group Join Now