BulandShahr News : शराब पीते समय हुआ झगड़ा, गले पर मारा चाकू

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

शराब पीते समय हुआ झगड़ा, गले पर मारा चाकू

घायल को उपचार के लिए भेजा गया हायर सेंटर

News24yard 

अमित कुमार बुलंदशहर खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के कनैंनी गांव में दो रिश्तेदारों के बीच शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया। इस दौरान एक ने दूसरे का चाकू से गले पर वार कर दिया। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

गांव जट्टारी इतवारपुर अलीगढ़ निवासी जगवीर किसी कार्य से खुर्जा में कनैनी गांव निवासी अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। सोमवार रात वह वहां आए एक दूर के रिश्तेदार के साथ शराब पी रहे थे। जहा दोनों के बीच में झगड़ा हो गया। दूर के रिश्तेदार ने जगबीर पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उनके गले पर लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। सूचना पर मौका मुआयना किया गया। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। – वरुण सिंह सीओ

WhatsApp Group Join Now