जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग…

WhatsApp Image 2025-01-16 at 3.04.43 PM

बुलंदशहर

अमित सक्सेना

Post Views: 36,135 views

सिकन्दराबाद में एक ही खानदान के दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद को लेकर बुधवार रात करीब 11 बजे हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, और घरों की छतों से एक-दूसरे पर पथराव किया गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इस घटना से संबंधित किसी पक्ष ने अभी तक तहरीर नहीं दी है।

क्या था विवाद?
मामला सिकन्दराबाद के मोहल्ला गद्दीवाड़ा का है, जहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रात करीब 10 बजे दोनों पक्षों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई, और देखते ही देखते यह झड़प मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गई। दोनों तरफ से अवैध असलहों से फायरिंग की गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस कार्रवाई:
एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि घटना को लेकर जांच चल रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों से हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now