MuzaffarNagar News : मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

चोरी से सौ लीटर डीजल, तमंचे, तेल चुराने के उपकरण बरामद

News24yard 

अमित कुमार, मुजफ्फनगर थाना मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान दो चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं। उनकी कब्जे से डीजल, तमंचे और तेल चुराने के उपकराण बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चोरों का गिरोह सड़क किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करता था। इनके खिलाफ कई शिकायतें मिल रही थीं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि 28 मई को आबिद अब्बास निवासी ग्राम संधावली मंसूरपुर ने तहरीर देकर बताया कि उनका ट्रक हाईवे पर बैगराजपुर मेडिकल कालेज के पास खड़ा था। देर रात लाल रंग के कैंटर में आए चोरों ने उनके ट्रक से करीब 200 लीटर डीजल चोरी कर लिया। उनकी तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस की एक टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। साथ ही सर्विलांस टीम की मदद से कैंटर को ट्रैस किया।

मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

बदमाशों ने की फायरिंग

कैंटर की लोकेशन जौहरा-मंसूरपुर मार्ग पर मिली। धीमी गति से चल रहा कैंटर पुलिस टीम को देखकर तेजी से चलने लगा। पुलिस ने कैंटर को घेर लिया। तभी कैंटर में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो गोली दो बदमाशों के पैर में जा लगी। पुलिस ने दोनों घायल समेत पांच बदमामशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे कैंटर तेल चुराने के उपरण बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम इमरान उर्फ शाहनूर निवासी ग्राम जिसोडा मुंडाली मेरठ, इरफान निवासी ग्राम पटना हापुड, शानू निवासी ग्राम जिसोडा मुंडाली मेरठ, फहीम निवासी ग्राम टांडा होमत नगर बिलासपुर रामपुर और बिलाल निवासी ग्राम बहरोडा किठोर मेरठ बताए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते थे। डीजल को कैंटर में रखे ड्रम में भर लेते थे। बाद में तेल को बेचकर धन कमाते थे।

मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली
मुठेभड़ के बाद पांच चोर गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

इन्होंने किया गिरफ्तार

बदमाशों को गिरफ्तार करने के दौरान थाना मंसूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, एसआई इन्द्रजीत सिंह, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल सौबीर, कांस्टेबल विकास कुमार आदि मौजूद रहे। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे एक आयशर कैंटर, चार ड्रम, सौ लीटर डीजल, पांच बाल्टी, दो मीटर पाइप, एक कीप बरामद हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now