शामली NEWS : मुठभेड़ के बाद चार गोतस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को दिया इनाम..
Post Views: 1,333 views
पंकज उपाध्याय शामली
शामली झिंझाना। पुलिस व एसओजी टीम शामली की संयुक्त कार्यवाही में दो अलग अलग स्थानों पर पुलिस मुठभेड़ में चार गौ तस्कर घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध तमंचे, कारतूस के साथ गौवंश एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप तथा सेंट्रो कार के साथ पशु कटान के उपकरण व नकदी बरामद की। पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार के नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।
नवंबर माह की 24 को इकबाल अहमद पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मौहल्ला तलाही झिंझाना ने अज्ञात चोरों ने रात्रि में उनके घर से एक दुधारू भैंस व एक कटिया चोरी कर ली थी। मामले में दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पशु चोरी के मामले में वांछित चल रहे चार गौ-तस्करों में से दो गौ-तस्कर सादाब पुत्र हनीफ निवासी इस्लामनगर थाना कोतवाली गाजियाबद, इमरान पुत्र नूर निवासी श्यामनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गांव ऊदपुर के जंगल बंधे की पटरी से तथा मुकर्रम पुत्र मुनव्वर निवासी बल्ला माजरा थाना झिंझाना, सावेज पुत्र इलियास निवासी बढी माजरा थाना गंगोह सहारनपुर को ग्राम भडी के जंगल बंधा की पटरी से पुलिस मुठभेड के दौरान फायरिंग में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया। बदमाशों से हुई मुठभेड में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस मुठभेड में घायल हुए चारों अभियुक्तों को उपचार के लिए सीएचसी ऊन में भर्ती कराया।
थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से अवैध चार तमंचा तथा चार खोखा व चार जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त पिकअप व सेंट्रो कार, पशु कटान के उपकरण, 70 हजार की नकदी जो पशु कटान से प्राप्त एवं एक गौवंश को बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। सभी अभियुक्त गण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, सहित एसआई कुलदीप सिंह एसओजी टीम, एसआई सचिन कुमार, एसआई राकेश कुमार, एसआई अजयपाल, एसआई राघवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरवेन्द्र सिंह, ललित शर्मा एसओजी तथा अन्य पुलिस फोर्स शामिल रही, वहीं शामली पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 25 हजार रूपये नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।