जनरल वीके सिंह ने लाजपत नगर में पहुंचकर रामभगतो को किया संबोधित

सोमवार को गाजियाबाद के सांसद एवं राज्य मंत्री, भारत सरकार, जनरल वीके सिंह ने लाजपत नगर में पहुंचकर रामभगतो को किया संबोधित.
रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर के द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन रामलीला मैदान लाजपत नगर में प्रतिदिन किया जा रहा है मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला मंचन के नौवे दिन सोमवार को गाजियाबाद के सांसद (उड्डयन एवं राजमार्ग) एवं राज्य मंत्री, भारत सरकार, जनरल वीके सिंह ने लाजपत नगर में पहुंचकर रामभगतो को किया संबोधित.

गाजियाबाद सांसद जनरल वीके सिंह ने लाजपत नगर में पहुंचकर रामभगतो को किया संबोधित। 

जनरल वीके सिंह ने लाजपत नगर में पहुंचकर रामभगतो को किया संबोधित
जनरल वीके सिंह ने लाजपत नगर में पहुंचकर रामभगतो को किया संबोधित
सांसद जनरल वीके सिंह ने श्रीराम के जयकारे से प्रारंभ कर कहा की प्रभु श्रीराम के आचरण को कैसे अपने निजी जीवन में ढालना चाहिए एवं कमेटी के मुख्य मुख्य सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी प्रसन्नता की बात है की भव्य राम भक्तिमय कार्यक्रम को रामायण कला संगम समिति द्वारा सुंदर, सूक्ष्म व शालीन तरीके से आयोजित किया जा रहा है.
इस प्रकार के कार्यक्रम द्वारा  हमारे आने वाली पीढ़ियों को संस्कार एवं सही दिशा निर्देश प्राप्त होते हैं ऐसे कार्यक्रमों को हमें सदैव करते रहना चाहिए ।
इसके तत्पश्चात रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर के अध्यक्ष बिक्रम सिंह बैंसला एवम उपाध्यक्ष पुष्कर गुप्ता द्वारा शॉल एवम पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद प्रमोद राघव, पार्षद प्रवीण भाटी,पार्षद मदन राय व कमेटी के पदाधिकारीगण संरक्षक नीटू चौधरी, महासचिव अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष के,के सिंह, मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सचिव सालिकराम सिंह, संगठन मंत्री विनय कुमार, मेला प्रभारी आशीष पंडित, विनोद बालियान, लीला प्रभारी चौo बिजेंद्र सिंह, मेला प्रभारी अनिल सिरोही, मेला प्रभारी सुरेश कसाना, मेला प्रभारी चेतन ठाकुर, मेला प्रभारी टंक बहादुर टिंकू, मेलाप्रभारी आशीष जैन, सदस्य विकास यादव, सदस्य अभिमन्यु मिश्र, सदस्य महेश शर्मा, सदस्य रवि शंकर, सदस्य प्रवेश कुमार गुप्ता व भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण गीता भाटी, कमल पाटिल, मंजू गुप्ता आदि ने माला पहनाकर सम्मानित किया.
WhatsApp Group Join Now