हापुड़ : टोलकर्मी पर पिस्टल तानने वाले कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,218 views
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर रविवार देर रात एक कार चालक ने टोलकर्मी पर रिवॉल्वर तान दी। इस घटना से टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक कार चालक अमरोहा से नोएडा जा रहा था। जब वह छिजारसी टोल प्लाजा पर पहुंचा, तो उसने अपनी गाड़ी वीआईपी लाइन में रोक दी और लघुशंका करने के लिए गाड़ी से बाहर निकल आया। टोल कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी सवार ने अचानक अपनी कमर से पिस्टल निकालकर टोलकर्मी के सीने पर तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। टोल कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि टोल कर्मी की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी के पास जो रिवॉल्वर थी, वह लाइसेंसी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।