हापुड़ : ठेकेदार की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार…
हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,036 views
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा से पांच दिन से लापता ठेकेदार बलवीर सिंह की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और मृतक का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है।
19 जनवरी को बलवीर सिंह घर से बाइक पर निकले थे, लेकिन देर रात तक लौटे नहीं। उनके पुत्र आशीष ने काफी ढूंढ़ने के बाद अपहरण की आशंका जताकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन, पुलिस ने बलवीर की बाइक और शॉल थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में बरामद की। बाद में, 22 जनवरी को गांव के पास स्थित रजवाहे के किनारे उनका शव मिला, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।
पुलिस की जांच में सामने आया कि बलवीर सिंह के साथ पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था। एएसपी विनीत भटनागर के अनुसार, आरोपी रोहताश ने बलवीर से करीब 25 लाख रुपये उधार ले रखे थे। जब बलवीर ने बार-बार पैसे की मांग की, तो रोहताश ने अपने भाई सोनू और अन्य साथियों के साथ मिलकर बलवीर का अपहरण किया और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को धौलाना क्षेत्र में फेंक दिया। हत्या में साजिद नामक आरोपी ने भी रोहताश का साथ दिया था, क्योंकि रोहताश ने उसे ई-रिक्शा खरीदकर दिया था।
दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, और मामले की जांच जारी है।