हापुड़: गांजा तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल..

WhatsApp Image 2025-02-01 at 6.08.06 PM

हापुड़

अवनीश पाल

Post Views: 36,092 views

पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो किलो गांजा बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गांलद के निवासी बुद्ध सिंह और सतीश गांजा की तस्करी के लिए रिलायंस रोड और मैरिज होम के पास गांजा सप्लाई करने वाले हैं। सूचना के आधार पर छिजारसी चौकी प्रभारी रमेश चंद गौतम और उपनिरीक्षक सतेंद्र कुमार को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दोनों तस्कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक किलो गांजा बरामद किया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि गांजा तस्कर बुद्ध प्रकाश और सतीश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

WhatsApp Group Join Now