हापुड़ : ठेकेदार की संदिग्ध गुमशुदगी, दो थानों की पुलिस तलाश में जुटी…

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,126 views
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा निवासी ठेकेदार बलवीर सिंह रविवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। सोमवार को थाना धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में ठेकेदार की बाइक और शॉल मिलने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, बलवीर सिंह ठेकेदारी का काम करते हैं। रविवार शाम को वे अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। उनके बेटे आशीष ने गांव और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद आशीष ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाना कपूरपुर में तहरीर दी।
सोमवार सुबह सूचना मिली कि बलवीर की बाइक और शॉल धौलाना क्षेत्र के गांव ककराना स्थित जंगल में मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बलवीर का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है। पिलखुवा सर्किल सीओ अनीता चौहान ने बताया कि दोनों थानों की तीन टीमें बलवीर को ढूंढने के प्रयास में लगी हैं और जल्द ही उन्हें सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।