Bulandshahr News : हिंदू संगठन ने आतंकवाद का पुतला किया दहन

हिंदू संगठन ने आतंकवाद का पुतला किया दहन

हिंदू संगठन ने आतंकवाद का पुतला किया दहन
हिंदू संगठन ने आतंकवाद का पुतला किया दहन

पुतला दहन कर जताया आतंकी हमले का विरोध

News24yard

अमित कुमार, बुलंदशहर। हिन्दू संगठन ने जम्मू कश्मीर के रईसी में शिव भक्तों पर हुए आतंकी हमले का विरोध प्रकट किया है। विरोध की कड़ी में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया।

सुनील सोलंकी (जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) की अगुवाई में बुधवार को खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के रईसी में शिव भक्तों पर हुए आतंकी हमले का विरोध प्रकट किया है। उन्होंने हमले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध के बाद कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया। इस दौरान सुनील सोलंकी ने कहा कि शृद्धालुओ पर हो रहे आतंकी हमले चिंता का विषय है। केंद्र सरकार को आतंकियों से बदला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार हत्यारे व उन्हें संरक्षण देने वालों को फांसी की सजा दे। गोलू राजपूत (जिला संयोजक बजरंग दल) ने कहा कि बीती 9 जून को जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों के सरपरस्त पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना चाहिए। विरोध की जानकारी मिलने पर एसडीएम उनके बीच पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मां की है।

WhatsApp Group Join Now