इगलास पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…

WhatsApp Image 2025-01-06 at 6.19.14 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

अलीगढ़

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,080 views

थाना इगलास पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अलीगढ़ के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा क्षेत्राधिकारी इगलास के मार्गदर्शन में की गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्तों से 10 मोबाइल टावर बैटरी, ₹10,000 नगद, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, एक वैगन आर कार और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शहबाज पुत्र जुम्मा खा (उम्र 21 वर्ष), शान उर्फ सोनू पुत्र जलालुद्दीन (उम्र 19 वर्ष), आमिर मलिक पुत्र गुड्डू मलिक (उम्र 19 वर्ष), अनीश पुत्र असलम (उम्र 22 वर्ष) और आमिर पुत्र इकबाल (उम्र 20 वर्ष) शामिल हैं। सभी अभियुक्त अलीगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं।

पुलिस के अनुसार, यह गैंग पहले मोबाइल टावरों की रेकी करता था। वे दोपहिया वाहनों से मौके पर पहुंचकर टावर की बैटरियां चुराते और फिर वहां से भाग जाते। ये लोग चुराई गई बैटरियों को बेचकर पैसे कमाते थे। गैंग के सदस्य अपने साथियों को घटना स्थल की वीडियो और फोटो भेजकर चोरी के लिए योजना बनाते थे। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अभियुक्तों का पीछा किया और उन्हें अलीगढ़-मथुरा रोड पर कांडली वम्बा के पास घेर कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय गिरी, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल शिवनंदन सिंह, हेड कांस्टेबल रोशन सिंह, हेड कांस्टेबल कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अनुराग यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद है, साथ ही पुलिस की कड़ी चेकिंग अभियान से अपराधियों के मनसूबे नाकाम हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now