Baghpat News : शहीद दिवस पर जनचेतना महायज्ञ का हुआ आयोजन

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

शहीद दिवस पर जनचेतना महायज्ञ का हुआ आयोजन

महायज्ञ का हुआ आयोजन
महायज्ञ का हुआ आयोजन

News24yard 

राजेश शर्मा, बागपत ढिकोली गांव में शहीद दिवस के अवसर पर जनचेतना महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्राचार्या यशपाल शास्त्री ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला।

शहीद दिवस के अवसर पर ढिकोली गांव स्थित पुस्तकालय पर एक जनचेतना महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ का आयोजन ग्रामीणों ने शहीदों की आत्म शांति के लिए किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विश्व विधालय बनारस प्राचार्या यशपाल शास्त्री ने कहा कि शहीदों के बलिदान से आज देश खुशहाल है। देश को जिन शहीदों ने आजाद कराया। लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। शहीद दिवस पर उनके लिए यज्ञ का आयोजन कराना चाहिए। उन्होंने लोगों से होली का त्योहार शान्तिपूर्ण ढं़ग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार पर नशे से दूर रहना चाहिए। इस मौके पर प्रोहित प्रोफेसर नितिन शास्त्री, सनान्द रोहित, शौरव, आशिष, ग्राम प्रधान संदीप ढाका, लाखन, रामबीर, संदीप, उपेन्द्र शास्त्री आदि मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now