एसकेए ग्रीनआर्क और एसकेए मेट्रोविले सोसायटी में रही जन्माष्टमी की धूम
विज्ञापन
एसकेए ग्रीनआर्क और एसकेए मेट्रोविले सोसायटी में रही जन्माष्टमी की धूम
ग्रेनो। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए ग्रीनआर्क और एसकेए मेट्रोविले सोसायटी में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर को सजाया गया और राधा कृष्ण की झांकियों का लोगों ने आनंद लिया।
सोसायटी में सुबह से ही जन्माष्टमी की तैयारी शुरू हो गई थी। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में सजाया गया। सोसाइटी के मंदिर में शाम को भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्रद्धालु राधा कृष्ण के भजनों पर झूमते नजर आए। इसके बाद झांकियां के माध्यम से श्री कृष्ण जन्म, राधा व अन्य गोपियों के साथ रास और कंस वध जैसी लीलाओं का मंचन किया गया।
इस मंचन में समिति के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात 12:00 श्री कृष्ण जन्म पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया।