फंदे पर लटका मिला Judge Jyotsana Rai का शव

फंदे पर लटका मिला Judge Jyotsana Rai का शव
News24yard: बदायूं में सिविल Judge Jyotsana Rai का शव शनिवार सुबह सरकारी आवास में फंदे पर लटकता मिला है। आवास का दरवाजा तोड़कर उनका शव बाहर निकाला गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुटी है। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण मामले को सुसाइड के एंगल से देख रही है। पुलिस मामले में कई बिंदुंओ पर जांच कर रही है। जानकारी पर जिला जज, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल का मुआयना किया।
मूलरूप से मऊ की रहने वाली 29 वर्षीय Judge Jyotsana Rai बदायूं में जूनियर डिवीजन मुंसिफ मजिस्ट्रेट के पद पर  तैनात थीं। यह उनकी दूसरी पोस्टिंग थीं। उनकी पोस्टिंग अप्रैल 2023 मे हुई थीं। वह सरकारी आवास में अकेले रहती थीं। सरकारी आवास के जिस कमरे में उनका शव बरामद हुआ है। उसके बगल वाले कमरे का सामान बिखरा हुआ मिला है।

कोर्ट न पहुंचने पर चला सुसाइड का पता

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि ज्योत्सना राय रोज सुबह साढ़े 10 बजे अपने कोर्ट पहुंच जाती थीं।वह समय से अपने कोर्ट नहीं पहुंची तो उनके सहयोगियों ने उनको फोन किया लेकिन कोई फोन रिसीव नहीं हुआ तो कर्मचारियों को घर भेजा गया। कर्मचारियों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
Judge Jyotsana Rai
Judge Jyotsana Rai

दरवाजा तोड़ा तो लटका मिला शव

पुलिस दरवाजा तोड़कर आवास के अंदर गई तो उनका शव पंखे पर फंदे से लटका मिला।  एसएसपी ने कहा कि पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।

Judge Jyotsana Rai ने 2017 में किया था LLB (HONS)

Judge Jyotsana Rai का जन्म 5 अगस्त 1995 में हुआ था। उनके पिता का नाम अशोक कुमार है। साल 2017 में उन्होंने LLB (HONS) किया था। इसके बाद उन्होंने पीसीएस-जे की परीक्षा पास की। ज्योत्सना की पहली तैनाती साल 2019 में अयोध्या में हुई थी। 3 साल तक वह अयोध्या में रही। फिर उनका ट्रांसफर बदायूं में हुआ था।
WhatsApp Group Join Now