Loni Border Thana Police, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

Loni Border Thana Police, मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
  • मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
  • दो बदमाशों के पैर में लगी गोली
  • गिरफ्तार बदमाश चोरी लूट की वारदातों को देते थे अंजाम
न्यूज़ 24 यार्ड: लोनी बॉर्डर थाना पुलिस(Loni Border Thana Police) ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उपचार उपरांत बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बुधवार सुबह लोनी बॉर्डर थाना पुलिस(Loni Border Thana Police) को मुखबिर ने पूर्व में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की जानकारी दी मुखबिर का दावा था कि गिरोह के सदस्य किसी अन्य चोरी को अंजाम देने जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने लालबाग स्थित वन विभाग भूमि के आसपास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने रोकने का इशारा किया, जिस पर दो युवक वहां से भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस का पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से फायरिंग की गई जिस पर दो बदमाशों की टांग में गोली लगी गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों के तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया.
ACP रवि प्रकाश सिंह ने बताया की चेकिंग के दौरान बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे वह सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए उन्होंने बताया कि यह सामान सुनार की दुकान से चोरी किया गया था जिसे वह बेचने जा रहे थे पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के खिलाफ लोड डकैती वह हत्या जैसे कई संगीत मामले दर्ज हैं।

Loni Border Thana Police द्वारा गिरफ्तार बदमाशों के नाम

  1. परशुराम पुत्र सेतुराम निवासी ग्राम बीलाखेड़ी थाना धनरावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश ( मुठभेड़ में घायल )
  2. धर्मोंद पुत्र खंडेल निवासी ग्राम बिलाखेड़ी थाना धनरावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश ( मुठभेड़ में घायल )
  3. परमजीत उर्फ कुत्ती पुत्र अजीत निवासी ग्राम बिलाखेड़ी थाना धनरावदा जनपद गुना मध्य प्रदेश
गिरफ्तार बदमाशों के नाम
गिरफ्तार बदमाशों के नाम

बदमाशों से हुए बरामद

  1. अभियुक्तो की जेब से सोने व चाँदी के निर्मित व अर्धनिर्मित आभूषण।
  2. 02 तमंचा 315 बोर मय जिंदा ब खोखा कारतूस
  3. 3.टॉर्च -01 अदद
WhatsApp Group Join Now