Bijnor News : सड़क हादसे में कई लोग घायल
सड़क हादसे में कई लोग घायल
बिजनौर-धामपुर मार्ग पर हुआ हादसा
News24yad
अमीन अहमद, बिजनौर। धामपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो छोटे हाथी (टैंपो) को टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुबह धामपुर रोड पर अचानक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने दो टैंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विकास निवासी उझानी जिला बदायूं, गौरव निवासी धामपुर बिजनौर, कुणाल निवासी ग्राम मुबारकपुर गाढी, योगेश कुमार निवासी मुबारकपुर गाढी, दिवांशु निवासी मुबारकपुर गाढी, मनजीत सक्सेना उझानी जिला बदायूं, मुंशी निवासी धामपुर बिजनौर, अभिषेक निवासी ग्राम रायपुर घायल हो गए। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही घायलों को वाहनों से बाहर निकालकर उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उधर टैंपो मालिक शिव चरण सिंह ने कार चालक को खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।