फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार सतीश यादव…
शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,017 views
थानाभवन में नायब तहसीलदार सतीश यादव ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जन सेवा केंद्रों पर कार्यरत कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे फार्मर रजिस्ट्री में कोई कोताही न बरतें और कार्य को शीघ्रता से पूरा करें, ताकि फरवरी माह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त मिल सके।
उपजिलाधिकारी विनय प्रताप भदोरिया के निर्देश पर नायब तहसीलदार सतीश यादव ने थानाभवन क्षेत्र के विभिन्न जन सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें एहसान जनसेवा केंद्र, विशाल गर्ग जनसेवा केंद्र, बिट्टू कुमार जनसेवा केंद्र और विकास सैनी हरड फतेहपुर जनसेवा केंद्र प्रमुख थे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री एक डिजिटल प्रक्रिया है, जिसमें किसानों की भूमि, फसल, और बैंक खाता जानकारी सरकारी पोर्टल पर दर्ज की जाती है। इसके बाद ही किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त मिल सकेगी।
सतीश यादव ने किसानों से अपील की कि जो किसान डाटा दर्ज कराने से रह गए हैं, वे शीघ्र जन सेवा केंद्रों पर जाकर अपना डाटा अपडेट करवा लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। यह पहल किसानों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इससे उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।