Baghpat News : कालेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस
कालेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय संविधान

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
News24yard
प्रदीप पांचाल, बागपत।
जिला बागपत के बामनौली स्थित श्री जवाहर इंटर कालेज और पलड़ी स्थित जनता इंटर कालेज में राष्ट्रीय संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। (कालेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय संविधान दिवस)
बामनौली गांव में स्थित श्री जवाहर इंटर कालेज में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान रचेता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पुष्प अर्पित कर किया गया। शिक्षक जलसिंह ने राष्ट्रीय संविधान दिवस पर बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाते हुए संविधान के निर्माण, प्रस्तावना एवं संविधान के महत्व के प्रति जागरूक करते हुए मौलिक अधिकार की जानकारी दी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नाटक आदि प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंध समिति अध्यक्ष मा प्रह्लाद सिंह रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य भरतवीर, शुभम सिंह, संजय कुमार, निरंकार सिंह, रविन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, शक्ति सिंह, अनिल कुमार, प्रेमजीत दहिया आदि शिक्षक मौजूद रहे।