Muzaffarnagar News : कार से मिले एक लाख, पुलिस ने किए जब्त

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

कार से मिले एक लाख, पुलिस ने किए जब्त

एफएसटी व स्थानीय पुलिस ने की कार्रवाई

News24yard

अमित कुमार, मुजफ्फरनगर आगामी लोकसभा 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व स्वतंत्र सम्पन्न कराने को पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। चेकिंग के दौरान एफएसटी व पुलिस टीम ने एक कार से एक लाख रुपये जब्त किए हैं।

 

कार से मिले एक लाख
कार से मिले एक लाख

क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा व एफएसटी टीम गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रही थी। जहां संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से एक लाख रुपये बरामद हुए। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम साहिद निवासी कस्बा खतौली मुजफ्फरनगर बताया लेकिन वह रुपयों के संबंध में संतोषजनक जबाव नहीं दे सका। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कार से बरामद रुपयों को जब्त कर लिया गया है। साहिद से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अचार संहिता का पालन कराने को पुलिस ने जगह-जगह सघन चेकिंग कर रही है। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

WhatsApp Group Join Now