Baghpat News : रातों रात पुलिस थाना बन गया बिजली घर

रातों रात पुलिस थाना बन गया बिजली घर

रातों रात पुलिस थाना बन गया बिजली घर
रातों रात पुलिस थाना बन गया बिजली घर

सुबह पुलिस थाना देखकर चौक गए ग्रामीण

News24yard 

प्रदीप पांचाल, बागपत। जिले में रटौल स्थित एक बिजली घर रातों रात पुलिस थाने में तब्दील हो गया। सुबह बिजली देखकर गांव के लोग चौक गए। नया थाना लोगों में चर्चा का विषय बन गया। लोगों ने नवनिर्मित थाने में पहुंचकर माजरे की जानकारी की। जिसके बाद सत्यता लोगों के सामने आ सकी।

रटौल गांव के लोगों का कहना है कि रात को गांव स्थित बिजली घर पर बिजली निगम का बोर्ड लगा हुआ था। जब वह सुबह जागे तो उन्होंने देखा कि बिजली घर पर पुलिस थाने का बोर्ड लगा हुआ है। जिसके बाद लोग नवनिर्मित थाने पहुंचे। जहां वर्दी पहने पुलिस कर्मियों से बात की तो पता चला कि यूटयूबर अमित भड़ाना की फिल्म सिपाही की इन डोर और आउट डोर शूटिंग हो रही है। इसके लिए बिजली घर को पुलिस थाना बनाया गया है। गांव में शूटिंग होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में शुटिंग प्वाइंट पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसे नियंत्रित करने के लिए असली पुलिस को बुलाना पड़ा। फिल्म के मुख्य कलाकर यूटयूबर अमित भड़ाना का कहना है कि उनकी फिल्म की स्टोरी काफी दिलचस्प है। लोगों को फिल्म अवश्य पसंद आएगी।

WhatsApp Group Join Now