Bijnor News : अलविदा जुमे पर मस्ज़िदों में हुई क़ौम और मुल्क के लिए दुआ

अलविदा जुमे पर मस्ज़िदों में हुई क़ौम और मुल्क के लिए दुआ

अलविदा जुमे पर मस्ज़िदों में हुई क़ौम और मुल्क के लिए दुआ
अलविदा जुमे पर मस्ज़िदों में हुई क़ौम और मुल्क के लिए दुआ

सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों पर पुलिस पर रहा तैनात

News24yard 

अमीन अहमद, बिजनौर मुबारक रमज़ान के दरमियाँ यूँ तो हर दिन रहमतो और बरकतों वाला होता है लेकिन रमज़ान में आखरी जुमे (अलविदा जुमे) को मुबारक और मुक़द्दस माना जाता है। अलविदा जुमे को छोटी ईद भी कहा जाता है। अलविदा जुमे की नमाज़ जमा मस्जिद, शाही मस्जिद, एमक्यू मस्जिद, जमाल शाही मस्जिद, लाल मस्जिद समेत नगर की सभी मस्जिदों में भारी रश और शिद्दत के साथ अता फरमाई गई। नमाजियों ने मुल्क व क़ौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस मोके पर सभी मस्जिदों में पुलिस सुरक्षा मुस्तैद रही। वही नगर पालिका अधिकारियों ने सफाई व्यव्स्था का विशेष ध्यान रखा।

रोजा रखने का दिया संदेश

अलविदा जुमे पर मासूम बच्चों ने रोजा रख नमाज अता फरमाई। बच्चों ने भूख, गर्मी के डर से रोजा न रखने वालों को रोजा रखने का संदेश दिया है। अलविदा जुमे के मुबारक मोके पर बड़ो के साथ साथ फेजुल्लापुर निवासी सात वर्षीय शादान चौधरी पुत्र इरफ़ान चौधरी व तमाम मासूम बच्चों ने रोज़े रखकर खुदा की इबादत में अपनी शिद्दत और पाकीज़गी दर्ज कराई।

WhatsApp Group Join Now