Ram Mandir Inaugration | अयोध्या में मंगल बेला आई, जय जय रघुराई ! रामलला की मूर्ति गर्भगृह में पहुंची, देखें Video

1
रामलला की मूर्ति गर्भगृह में पहुंची

रामलला की मूर्ति गर्भगृह में पहुंची

WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली/अयोध्या: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में बीते 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान (Ram Mandir Inaugration) का आज यानी गुरुवार को तीसरा दिन शुरू है। वहीं आज रामलला की मूर्ति अब से कुछ देर पहले वहीं आज रामलला की मूर्ति अब से कुछ देर पहले गर्भगृह के अंदर लाया गया। आज मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई। अब इसकी स्थापना रामयंत्र पर होगी।

Ram Mandir Inaugration
रामलला की मूर्ति गर्भगृह में पहुंची

Ram Mandir Inaugration

जानकारी दें की इससे पहले बीते 17 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित होने वाली रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति को जन्मभूमि मंदिर परिसर लाया गया था। इस दौरान मूर्ति को परिसर भ्रमण कराना था, लेकिन भारी होने के कारण इसकी जगह रामलला की 10 किलो की चांदी की मूर्ति को फिर परिसर में घुमाई गई।

इससे पहले पहले यज्ञ मंडप के 16 स्तंभों और चारों द्वारों का पूजन भी हुआ। जानकारी दें कि यह 16 स्तंभ 16 देवताओं के प्रतीक हैं। इनमें गणेश, विश्वकर्मा, बह्मा, वरुण, अष्टवसु, सोम, वायु देवता को सफेद वस्त्रत्त् जबकि सूर्य, विष्णु को लाल वस्त्रत्त्, यमराज-नागराज, शिव, अनंत देवता को काले और कुबेर, इंद्र, बृहस्पति को पीले वस्त्रत्तें में निरुपित किया गया है ।

इस मंडप के चार द्वार, चार वेदों और उन द्वार के दो-दो द्वारपाल चारों वेदों की दो-दो शाखाओं के प्रतिनिधि माने गए हैं। पूर्व दिशा ऋग्वेद, दक्षिण यजुर्वेद, पश्चिम दिशा सामवेद और उत्तर दिशा अथर्व वेद की प्रतीक हैं। इनकी विधिवत पूजा के बाद चार वेदियों की पूजा भी होगी। जानकारी दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान स्वयं PM नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now

1 thought on “Ram Mandir Inaugration | अयोध्या में मंगल बेला आई, जय जय रघुराई ! रामलला की मूर्ति गर्भगृह में पहुंची, देखें Video

  1. It?¦s really a great and helpful piece of info. I?¦m happy that you shared this useful info with us. Please stay us informed like this. Thank you for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *