सम्भल : DM और SP की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन..

WhatsApp Image 2025-02-02 at 12.50.11 PM

सम्भल

विज्ञापन
Baghpat

खलील मलिक

Post Views: 36,331 views

जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में तहसील चन्दौसी में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था।

सम्भल जिले के तहसील चन्दौसी में आयोजित इस कार्यक्रम में फरियादियों ने अपनी समस्याएँ अधिकारियों के समक्ष रखी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी जनशिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समस्याओं की निष्पक्ष जाँच कर विधिक निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी चन्दौसी आलोक सिद्धू, राजस्व विभाग के अधिकारी और अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में लोगों ने भूमि विवाद, राजस्व मामलों, कानून व्यवस्था से संबंधित समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया। अधिकारियों ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया और जनता को प्रशासन पर भरोसा जताने के लिए प्रेरित किया।

WhatsApp Group Join Now