शामली : पट्टों की जांच और निगरानी के लिए नगर पंचायत में नई समिति का गठन…
शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,041 views
थानाभवन नगर पंचायत ने अपने सीमा क्षेत्र में पट्टों की जांच और निगरानी के उद्देश्य से पट्टा समिति का गठन किया है। इस समिति का प्रमुख कार्य पूर्व में आवंटित सभी पट्टों की जांच, रिपोर्ट तैयार करना और आवश्यक होने पर पट्टों को निरस्त करने के लिए संकल्प प्रस्तुत करना होगा।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से इस समिति के गठन का निर्णय लिया गया। समिति की अध्यक्ष नगर पंचायत की अध्यक्ष राव मुश्यदा होंगी, जबकि संयोजक के रूप में अधिशासी अधिकारी जितेन्द्र राणा कार्य करेंगे। समिति में अन्य सदस्य के रूप में दिनेश कुमार, महबूब, नीरज गोयल, विनोद सैनी और अंशुल गर्ग (एडवोकेट) शामिल होंगे।
समिति का कार्यकाल 22 जनवरी से प्रारंभ होकर 1 वर्ष तक रहेगा, हालांकि इसे नगर पंचायत बोर्ड के कार्यकाल तक बढ़ाया जा सकता है, बशर्ते बहुमत से प्रस्ताव पारित किया जाए। यदि समिति को किसी कारणवश बंद किया जाता है, तो इसका पुनर्गठन किया जाएगा।
समिति की बैठक हर 15 दिन में एक बार आयोजित होगी, और यह नगर पंचायत सीमा में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने में मदद करेगी।