Muzaffarnagar News : भाजपा प्रत्याशी की गाड़ियों पर पथराव
भाजपा प्रत्याशी की गाड़ियों पर पथराव
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से युवकों की तलाश में जुटी
News24yard
अमित कुमार, मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के गांव मढकरीमपुर में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ियों पर युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि ग्राम मढकरीमपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ0 संजीव बालियान अपने चुनाव प्रचार में के लिए गए थे। वह और उनके साथी अपनी आठ-दस गाड़ियों को खड़ा कर जनसभा के लिए चले गए। इसी दौरान कुछयुवकों ने खड़ी गाड़ियों पर पत्थर मार दिए। पत्थर से गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं। रात करीब साढ़े आठ बजे इसकी सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी खतौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया। प्रत्याशी की ओर से तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है। युवकों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।