मुख्यमंत्री के आदेश पर तहसील समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण…

WhatsApp Image 2025-01-05 at 12.16.10 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

बागपत

प्रदीप पांचाल

Post Views: 36,083 views

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए जनपद की सभी तहसीलों में माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को बागपत जिले की तीनों तहसीलों—बागपत, बड़ौत और खेकड़ा में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने मुख्य रूप से भाग लिया।

बागपत तहसील समाधान दिवस:

बागपत तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने जनसामान्य की शिकायतें सुनीं। यहां कुल 53 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध समाधान किया जाए।

बड़ौत और खेकड़ा तहसील:

बड़ौत तहसील में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ने 44 शिकायतों में से 8 का मौके पर निस्तारण किया, जबकि खेकड़ा तहसील में 18 शिकायतों में से 5 का समाधान मौके पर किया गया। शेष शिकायतों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरण:

बागपत तहसील में समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाए, जिसमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया गया। समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने 19 दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र वितरित किए।

शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश:

जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समाधान गुणवत्ता और समयबद्ध तरीके से किया जाए। संवेदनशील मामलों में 7 दिन की अतिरिक्त अवधि दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी गुणवत्तापूर्वक निस्तारण होना चाहिए और कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहे।

उपस्थित अधिकारी:

समाधान दिवस में एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now