Baghpat News : लकड़ी से भरा टेंपो पकड़ा, एक फरार

लकड़ी से भरा टेंपो पकड़ा, एक फरार

वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

News24yard 

प्रदीप पांचाल, बागपत वन विभाग टीम द्वारा बरनावा गांव के जंगल से कीमती लकड़ी से भरा टेंपो पकड़े जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों की माने तो विभागीय अधिकारियों ने टेंपो चालक को भी पकड़ लिया है। जबकि उसका साथी टेंपो से कूदकर फरार हो गया।

वन रक्षक संजय व मोहित को बरनावा गांव से टेंपो में टीकर की लकड़ी बेचने के लिए ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर अधिकारी वन कर्मी विकास व मनोज को लेकर मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम को देखकर चालक टेंपो लेकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान उसका एक साथी वहां से भाग निकला। लकड़ियों से भरे टेंपो को विभाग कार्यालय बड़ौत पर लाया गया। वन रेंजर सुनेंद्र सिंह ने बताया कि ममाले की जांच की जा रही है। जांच के बाद विभाग की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now