Baghpat News : पुलिस हिरासत में युवक की हालत बिगड़ी, गंभीर

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

पुलिस हिरासत में युवक की हालत बिगड़ी, गंभीर

मेरठ-अस्पताल-में-उपचाराधीन-प्रवीण
मेरठ-अस्पताल-में-उपचाराधीन-प्रवीण

लूट के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में गया था युवक

News24yard

प्रदीप पांचाल, बागपत लूट के संबंध में पूछताछ के लिए लाए गए युवक की बुधवार देर रात पुलिस हिरासत में अचानक हालत बिगड़ गई। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवक को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने युवक की तबीयत बिगड़ने की बात कही है। जबकि पुलिस हिरासत में जहरीला पदार्थ खाने की चर्चाएं भी जोरों हैं।

घटना-पर-चर्चा-करते-पुलिस-कर्मी
घटना-पर-चर्चा-करते-पुलिस-कर्मी

एसपी बागपत अर्पित विजय वर्गीय का कहना है कि बुढ़ेना थाना बिनौली जिला बागपत निवासी तेजवीर ने 16 मार्च को बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा 50 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लूट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जांच के दौरान दीप उर्फ दीनेश निवासी कमाला सिंघावली और नीरज निवासी ग्राम सिरसलगढ़ बिनौली के नाम प्रकाश में आए थे। 20 मार्च को उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने अपने तीसरे साथी का नाम प्रवीण निवासी ग्राम बुडेढा जिला बागपत बताया। पुलिस प्रवीण को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाने पहुंची। जहां देर रात उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। उसे अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

WhatsApp Group Join Now