वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश…

WhatsApp Image 2025-01-03 at 1.20.41 PM

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,086 views

थानाभवन क्षेत्र में पुलिस ने एक पुराने मामले में वांछित चल रहे वारंटी व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय में पेश किया। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर क्षेत्र में वांछित आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत न्यायालय द्वारा थानाभवन क्षेत्र के ग्राम कादरगढ निवासी दीपक पुत्र कैलाशचन्द के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। दीपक पर पुराने मुकदमे में आरोप था, जिसके बाद न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कादरगढ गांव से दीपक को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद वारंटी व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसकी आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस गिरफ्तारी अभियान का उद्देश्य वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस विभाग ने कहा कि ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखी जा सके।

WhatsApp Group Join Now