Bulandshahr News : लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

दोहरे हत्याकांड से नाराज व्यापारियों चौराहा किया जाम

News24yard 

विज्ञापन
Baghpat

अमित कुमार, बुलंदशहर दो व्यापारियों की चाकू से गोदकर हत्या से नाराज व्यापारियों ने बूरा बाजार का चौराहा जामकर विरोध प्रकट किया। लोगों ने पुलिस ने लापरवाही का आरोप लगाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
लापरवाही बरतने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

बता दें कि ब्रह्मानपुरी मोहल्ला निवासी राजीव गर्ग उर्फ पिंटू तथा सुधीर गर्ग रविपवार दोपहर लापता हो गए थे। सोमवार देर शाम उनके शव गंगनहर पटरी पर मिले थे। दोनों की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने मंगलवार दोपहर बूरा बाजार चौराहा जाम कर दिया। व्यापारियों ने दोनों की हत्या पर नाराजगी व्यक्त की। व्यापारी नेता अनिल देशभक्त, सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस को दोनों व्यापारियों को गुमशुदगी की सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने उन्हें तलाशने का काम नहीं किया। यदि पुलिस समय रहते उन्हें तलाशती तो दोनों की हत्या नहीं होती। पुलिस 48 घंटे बाद भी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यदि जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर शांत किया। इस दौरान अनुज अग्रवाल, पवन मित्तल, गौरव जिंदल, अंकुर गर्ग, सूयश देशभक्त, प्रदीप अग्रवाल, भरत शर्मा, दीपक बंसल आदि मौजूद रहे।

तीन को किया सस्पेंड

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कोतवाली देहात में तैनात दो हेड कांस्टेबल कमल हसन, अनुज पाराशर व एक कांस्टेबल विवेक को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now