Tiquando Championship In Sahibabad, Delhi Convent School Shalimar Garden

Tiquando Championship In Sahibabad, Delhi Convent School Shalimar Garden

Tiquando Championship In Sahibabad

Delhi Convent School Shalimar Garden में इंटर स्कूल Tiquando Championship प्रतियोगिता

 

Tiquando Championship in Sahibabad: सोमवार दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल शालीमार गार्डन साहिबाबाद मुख्य शाखा में इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन हो गया।

 

इस प्रतियोगिता में 32 पदक एवं ट्रॉफी जीतकर दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ताइक्वांडो की चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया तथा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ने 26 पदक,न्यू होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल ने 17 पदक एवं सरस्वती पब्लिक स्कूल ने 14 पदक जीत कर क़मश: दूसरा, तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त किया।

Read Also:-Best Place To Visit in Jaisalmer

सभी विजेताओं को स्कूल चेयरमैन अरविंद कुमार ने ट्राफी एवं पदक देकर सम्मानित किया। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अभिलाषा शर्मा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि खेल भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। क्योंकि खेल से शरीर व मन स्वस्थ रहने के साथ-साथ रोजगार की भी अपार संभावनाएं रहती है।

Read Also: Light Show in Gadisar Lake

इस आयोजन को सफल बनाने में कोच सलीम, नीरज, देवेंद्र सिंह, रजीता सिंह एवं दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल मकरेड़ा शाखा के प्रधानाचार्य मन्तराम नागर सहित समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारीगण का विशेष योगदान रहा।

Read Also: Smart Classes in 106 School of Ghaziabad

FAQ’s- Tiquando Championship In Sahibabad, Delhi Convent School Shalimar Garden

 

प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ हुआ था?
सोमवार दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद मुख्य शाखा में।

प्रतियोगिता में कितने पदक और ट्रॉफी जीते गए?
32 पदक और ट्रॉफी जीते गए।

कौन-कौन स्कूल प्रतियोगिता में शामिल थे और उन्होंने कितने पदक जीते?
दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल (32 पदक), ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल (26 पदक), न्यू होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल (17 पदक), और सरस्वती पब्लिक स्कूल (14 पदक)।

किसने इस प्रतियोगिता को संगठित किया और सम्मानित किया?
स्कूल चेयरमैन श्री अरविंद कुमार ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

कौन-कौन ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान दिया?
कोच सलीम जी, नीरज जी, देवेंद्र सिंह, रजीता सिंह और प्रधानाचार्य मन्तराम नागर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Table of Contents
WhatsApp Group Join Now