लोधा खेड़ा में शौचालय, गौशाला और सड़कें खस्ताहाल, प्रधान पर कार्रवाई की मांग…

गभाना तहसील अलीगढ
अमित ठाकुर
Post Views: 36,140 views
लोधा ब्लॉक के खेड़ा खुशखबर पंचायत में ग्राम प्रधान श्याम बाबू शर्मा पर भ्रष्टाचार और विकास कार्यों में लापरवाही के गंभीर आरोप लगे हैं। मीडिया टीम ने गांव का दौरा किया, जहां कई विकास कार्यों के लिए राशि आवंटित होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं दिखा।
गांव में शौचालय गंदे पड़े हुए हैं और पंचायत कार्यालय में पशुओं का जमावड़ा देखा गया। वहीं, गौशाला की स्थिति बेहद खराब है, जहां गोवंश मृत पड़े मिले और कई गायें मिट्टी में दब गईं। गांव के लोग बताते हैं कि प्रधान ने गायों के चारे के लिए आवंटित राशि का भी दुरुपयोग किया है, जिसके कारण गायें भूखी और प्यासी तड़प रही हैं। रोजाना एक गाय मर रही है, लेकिन प्रधान की तरफ से कोई सुधार नहीं किया गया है।
इसके अलावा, गांव के अन्य बुनियादी ढांचों जैसे पंचायत घर, शौचालय, प्राइमरी स्कूल, खरंजा, नाली और सड़कें भी खस्ताहाल हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने कोई भी विकास कार्य नहीं किया और उनके द्वारा दिखाए गए काम केवल कागजों तक सीमित हैं।
क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से प्रधान श्याम बाबू शर्मा के खिलाफ जांच की मांग की है ताकि पंचायत में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की सत्यता सामने आ सके।
4o mini