वांछित वारंटी दीपक को थानाभवन पुलिस ने किया गिरफ्तार…

WhatsApp Image 2024-12-28 at 5.26.13 PM

शामली

संवाददाता : पंकज उपाध्याय 

Post Views: 1,383 views

थानाभवन पुलिस ने एक पुराने मुकदमे में वांछित चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम द्वारा चलाए गए गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई है। थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि क्षेत्र में कई पुराने मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में, न्यायालय ने ग्राम इरशादपुर माजरा निवासी दीपक पुत्र रामपाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। दीपक के खिलाफ पुराने मामले में न्यायालय द्वारा यह वारंट जारी किया गया था। वारंट मिलने के बाद थानाभवन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दीपक को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी दीपक को कानून के तहत उचित कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में इस तरह के अभियानों को लगातार जारी रखेगी, ताकि वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जा सके।

पुलिस अधीक्षक शामली ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए सभी थाना प्रभारियों को वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now