Bijnor News : तालाब में डूबने से युवक की मौत

तालाब में डूबने से युवक की मौत

मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

युवक की मौत से परिवार में गम का माहौल

News24yard 

बिजनौर अफजलगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हादसा मानते हुए पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भर कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवक की मौत से परिवार में गम का माहौल है।

गांव गोवर्धनपुर निवासी विशाल कुमार (21) बुधवार दोपहर घर से मछली पकड़ने पास के ही गांव गढ़वावाला स्थित तालाब पर गया था। मछली पकड़ते समय वह तालाब के गहरे हिस्से में जा पहुंचा। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। देर शाम ग्रामीणों को तालाब में युवक का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद शिनाखत होने पर पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

नहीं कराया पोस्टमार्टम

पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जल्द ज्वाइन करता डाक विभाग

परिजनों ने बताया कि विषाल की डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। वह परीक्षा पास कर चुका था। नौकरी लगने की सभी कार्रवाई पूरी हो चुकी थी। जल्द हीउसे डाक विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाना था।

WhatsApp Group Join Now