बागपत NEWS : गौना गांव का किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिवार ने पुलिस से की गुहार

WhatsApp Image 2024-11-29 at 2.42.25 PM

बागपत। गौना गांव के 16 वर्षीय किशोर शिवा पुत्र बाबूराम दो दिनों से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है। पीड़ित परिवार ने चांदीनगर पुलिस थाने में तहरीर देकर शिवा की तलाश के लिए पुलिस से मदद की अपील की है।

शिवा, जो खेकड़ा के एक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है, बीते दो दिनों से गायब है। परिवार ने उसकी खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। परेशान परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वह शिवा को जल्द से जल्द ढूंढे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और परिवार व गांववाले शिवा की सलामती को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने जनसाधारण से भी अपील की है कि अगर किसी को शिवा के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x