MuzaffarNagar News : 20 वर्ष से फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

20 वर्ष से फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

20 वर्ष से फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
20 वर्ष से फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

खतौली पुलिस ने इनामी को चाकू के साथ किया गिरफ्तारNews24yard 

अमित कुमार, मुजफ्फरनगर खतौली पुलिस ने 20 वर्ष से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खतौली यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व यामीन निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर खतौली मुजफ्फरनगर के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। जमानत पर आने के बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। कोर्ट की ओर से नोटिस, समन, वारंट जारी किए गए लेकिन वह पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने यामीन को मफरूर (भगोड़ा) घोषित कर दिया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया। कोर्ट ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। आरोपी को अलकनंदा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

20 वर्ष से फरार दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमानत मिलने के बाद वह कोर्ट में तारीख पर हाजिर नहीं हुआ। जब वारंट आए तो वह मुजफ्फरनगर छोडकर गाजियाबाद चला गया। वह 15 वर्ष से मुरादनगर जिला गाजियाबाद छिपकर रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है।

WhatsApp Group Join Now