बागपत NEWS : खट्टा प्रहलादपुर सहकारी समिति का दायित्व बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया

WhatsApp Image 2024-11-28 at 5.42.40 PM

बागपत

मोहित शर्मा संवाददाता चांदीनगर

चांदीनगर। खट्टा प्रहलादपुर सहकारी समिति की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन समिति के सभापति जयद्रथ सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में सहायक आयुक्त और सहायक निबंधक सहकारिता इन्दु सिंह ने किसानों को नई तकनीकों और उत्पादों के उपयोग के बारे में जानकारी दी।

इन्दु सिंह ने बताया कि नैनो डीएपी और नैनो यूरिया जैसे उत्पाद किसानों के लिए किफायती और अधिक उत्पादकता देने वाले हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि नैनो डीएपी की 500 एमएल की बोतल 600 रुपये की होती है, जो एक एकड़ के लिए पर्याप्त है, जबकि पारंपरिक डीएपी का बोरा 1350 रुपये का आता है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में डीएपी की कोई कमी नहीं है और सभी समितियों में इसकी पर्याप्त आपूर्ति की गई है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर और मनुपाल बंसल ने भी नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के फायदों के बारे में किसानों को जानकारी दी।

समिति सचिव राम नरेश यादव ने वित्तीय वर्ष के दौरान समिति की आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया और समिति के दायित्व को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बैठक में जयद्रथ सिंह, सिद्धत पाल, अनिल कुमार, सचिन, अंकुर, राहुल, अजय सिंह, अशोक सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now