सम्भल : यातायात सुरक्षा अभियान के तहत छात्रों को जागरूक किया…
सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,047 views
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा-निर्देशन में सांभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एन के बी एम कॉलेज चंदौसी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही, धनुमल तिराहा चंदौसी पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई और एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। यातायात पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए और रोड पर खड़े वाहनों के नो पार्किंग के चालान किए।
यातायात प्रभारी प्रमोद मान ने फव्वारा चौक से लेकर बीएम तिराहा तक अतिक्रमण हटाया और नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर एमवी एक्ट की धाराओं में चालान किया गया और उनसे यातायात नियमों पर निबंध लिखवाकर समझाया गया।
1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चल रहे विशेष अभियान के तहत कुल 280 वाहनों के चालान किए गए। पुलिस ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।