BulanShahr News : नामांकन पत्रों की जांच शुरू, आठ अप्रैल तक ले सकेंगे नाम वापसी
नामांकन पत्रों की जांच शुरू, आठ अप्रैल तक ले सकेंगे नाम वापसी
गठबंधन प्रत्याशी समेत नौ प्रत्याशियों ने भरे नामांकन पत्र
News24yard
अमित कुमार, बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हुए नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार शाम अंतिम दिन तक गठबंधन प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि समेत छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद आठ अप्रैल को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। नाम वापसी के बाद चुनाव लडने वाले प्रत्याशी आमने सामने होंगे।
लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया कलक्ट्रेट डीएम कोर्ट में चल रही थी। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह, बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव व ऋषिवादी कर्मशील युवा परमार्थी पार्टी के राजेश तुरैहा ने नामांकन किया था। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी शिवराम वाल्मीकि, गांव जैनपुर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सोनम भारती, राष्ट्रीय सनातन पार्टी से गांव डालमपुर मेरठ निवासी किरण, गांव दरौरा अनूपशहर निवासी निर्दलीय प्रदीप कुमार, हुजन मुक्ति पार्टी के गिरधारी नगर निवासी पदम सिंह व न्यू शिवपुरी खुर्जा निवासी निर्दलीय रीना देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। आठ अप्रैल तक प्रत्याशियों के पास नाम वापसी का मौका होगा।
क्या बोले जिला निर्वाचन अधिकारी
नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्रों की जांच कराई जा रही है। नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। – चंद्रप्रकाश सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी