Baghpat Sugar Mill: रमाला शुगर मिल में लगी आग

Baghpat Sugar Mill: रमाला शुगर मिल में लगी आग

 

Ramala Sugar Mill
Ramala Sugar Mill

Baghpat Sugar Mill: सहकारी चीनी मिल रमाला की टरबाइन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई, एक घंटा बंद रही पेराई

Baghpat Sugar Mill:  जनपद में सहकारी चीनी मिल रमाला की टरबाइन में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मिल कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड आने से पहले आग पर काबू पाया। आग लगने से चीनी उत्पादन और गन्ना पेराई एक घंटा बंद हो गई। मिल के प्रधान प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।

Read Also:-UP RTE Admission

रविवार सुबह को चार बजे शॉर्ट सर्किट से मिल हाउस की टरबाइन में आग लग गई। लेकिन गनीमत रही की इससे कोई हताहत नहीं हुआ। टरबाइन में भरे डीजल और बैगास के आग के आग पकड़ने से अफरातफरी मच गई।

WhatsApp Group Join Now