MuzaffarNagar News : एफएसटी, पुलिस के आगे नहीं चल रहे प्रत्याशियों के दावपेच
एफएसटी, पुलिस के आगे नहीं चल रहे प्रत्याशियों के दावपेच
एफएसटी, पुलिस की टीम ने प्रचार सामग्री और नगदी पकड़ी
News24yard
अमित कुमार, मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर में तैनात की गई एफएसटी और पुलिस की टीम के आगे प्रत्याशियों के कोई दावपेच काम नहीं आ रहे। टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से नकदी और प्रचार सामग्री जब्त की है।
क्षेत्राधिकार खतौली यतेंद्र नागर ने बताया कि मंसूरपुर थाना पुलिस एनएच 58 स्थित चौकी मिडवे के सामने के सामने चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से 1 एक 46500 रुपये बरामद हुए। कार चालक चैन सिंह निवासी ग्राम बालाहेडी महुआ जनपद दौसा राजस्थान से रुपयों के संबंध में पूछताछ की गई लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम ने कार से बरामद रूपयां को जब्त कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि थाना मंसूरपुर व स्टेटिक टीम अब तक संयुक्त कार्रवाई कर 10 लाख 35 हजार की नगदी बरामद कर चुकी है।
वहीं दूसरी ओर एसएसटी टीम व थाना मंसूरपुर पुलिस देर रात थाने के गेट पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार से एलइडी लगी पाई गई। वहीं कार से 75 हजार पंपलेट बरामद हुए। चालक प्रवीण कुमार निवासी 157, पंजलासा चौक नारायणगढ अंबाला हरियाणा प्रचार सामग्री का कोई स्पष्ट स्त्रोत नही बता सका। उसने न ही कोई कागजात दिखाए। जिसपर एसएसटी टीम पुलिस ने सामग्री को जब्त कर लिया।